वाराणसीः लस्सी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, पिसौर पुल के पास मिली लाश

वाराणसीः लस्सी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, पिसौर पुल के पास मिली लाश


वाराणसी में शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर गांव की राजभर बस्ती में लस्सी और चाट विक्रेता कमलेश यादव (50)की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कमलेश की लाश पिसौर पुल के पास झाड़ियों में मिली। वह पिसौर में ही आई एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। कमलेश के शरीर पर गुप्तांग, पेट, सिर व पैर में गोलियों के निशान मिले हैं। आशंका है कि उन्हें चार-पांच गोलियां मारी गईं। बदमाशों ने उनके पैर में चाकू भी घोंपा था। मौके से पुलिस को .32 बोर के तीन खाली कारतूस मिले हैं। 


चंदौली में मुगलसराय थानाक्षेत्र में कुंडा के मूल निवासी कमलेश यादव अपने दो बेटों के साथ पिसौर पुल के नीचे चाट-पकौड़ी और लस्सी की दुकान चलाते थे। बुधवार सुबह मौके पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और शिवपुर पुलिस पहुंची। बड़े बेटे शेरू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चार लोगों से हिरासत में पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि पुराने विवाद में हत्या की आशंका है। 


पिसौर राजभर बस्ती में दुपचन्द्र राजभर की बेटी पूनम की मंगलवार को शादी थी। कैंट क्षेत्र के कोहारपुर फुलवरिया के कैलाश राजभर अपने बेटे आकाश राजभर की बारात लेकर आये थे। इस बारात में घरातियों की ओर से कमलेश यादव भी बेटों के साथ आमंत्रित थे। पुलिस द्वारपूजा के समय हुए विवाद के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। कमलेश का उधारी को लेकर पिसौर के ही एक युवक से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। चर्चाओं के अनुसार उक्त युवक ने राजभर बस्ती की शादी में शरीक होने के लिए कई बार दबाव बना कर कमलेश को बुलाया था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है। 


द्वारपूजा के समय नाचने को लेकर घरातियों और बारातियों में विवाद हो गया जो कुछ ही देर बाद शांत हो गया। रात 11.30 बजे कमलेश ने अपने बड़े बेटे शेरू से कहा कि वह अब घर जा रहा है। तुम बाद में चले आना। थोड़ी देर बाद शेरू भी घर के लिए निकला। उसे रास्ते में जनवासे से 100 मीटर दूर झाड़ियों में पिता की लाश दिखी। वह दहाड़ें मारकर रोने लगा।